KNEWS DESK- मध्यप्रदेश में आज शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो चुका है। साथ ही संपतिया उईके ने शपथ ग्रहण कर भी ली है। मोहन यादव की अगुवाई वाले मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में दो उप मुख्यमंत्री – राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा हैं।
संपतिया उईके ने शपथ ग्रहण किया
संपतिया उईके ने शपथ ग्रहण किया।
कैबिनेट मंत्री
1-प्रदुम्न सिंह तोमर
2-तुलसी सिलावट
3-एदल सिंह कसाना
4-नारायण सिंह कुशवाहा
5-विजय शाह
6-राकेश सिंह
7-प्रह्लाद पटेल
8-कैलाश विजयवर्गीय
9-करण सिंह वर्मा
10-संपतिया उईके
11-उदय प्रताप सिंह
12-निर्मला भूरिया
13-विश्वास सारंग
14-गोविंद सिंह राजपूत
15-इंदर सिंह परमार
16-नागर सिंह चौहान
17–चैतन्य कश्यप
18-राकेश शुक्ला
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
19-कृष्णा गौर
20-धर्मेंद्र लोधी
21-दिलीप जायसवाल
22-गौतम टेटवाल
23- लेखन पटेल
24- नारायण पवार
राज्यमंत्री
25–राधा सिंह
26-प्रतिमा बागरी
27-दिलीप अहिरवार
28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल
विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 163 पर जीत हासिल की थी और कांग्रेस को सिर्फ 66 सीटें ही मिलीं। इसी के साथ मध्य प्रदेश में ये तय हो गया था कि बीजेपी ही सरकार बनाने वाली है हालांकि फिर भी बीजेपी को मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करने में सप्ताह भर का समय लग गया। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मोहन यादव ने 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। उनके अलावा राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने भी 13 दिसंबर को पद की शपथ ली थी, उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया।
ये भी पढ़ें- Christmas 2023: कियारा आडवाणी ने क्रिसमस पर पति संग शेयर की तस्वीर, रोमांटिक अंदाज़ में नजर आया कपल