KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री रामलला का ‘सूर्य तिलक’ हो गया है। बुधवार यानी आज रामनवमी के दिन दोपहर के वक्त सूर्य की किरणें श्री रामलला के मस्तक पर पड़ीं। शीशे और लेंस से जुड़ी पूरी मैकेनिज्म से श्री रामलला का सूर्य तिलक किया गया। इस मौके पर राम मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया है। इस दौरान रामलला का ललाट सूर्य की किरणों से जगमग हो उठा। 500 साल के इतिहास में पहली बार श्रीराम का सूर्याभिषेक हुआ है।
♦रामलला का सूर्य तिलक#RamNavami #AyodhyaRamMandir pic.twitter.com/k7sHCxaYzh
— Knews (@Knewsindia) April 17, 2024
अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद ये पहली रामनवमी है। साइंटिस्टों ने बीते मंगलवार को श्री रामलला के सूर्य तिलक से जुड़े सिस्टम का टेस्ट किया। इसे ”सूर्य तिलक प्रोजेक्ट” का नाम दिया गया है। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)-सीबीआरआई रुड़की के वैज्ञानिक डॉ. एस. के. पाणिग्रही ने पीटीआई वीडियो को बताया कि सूर्य तिलक प्रोजेक्ट का मुख्य मकसद रामनवमी के दिन श्रीराम लला की मूर्ति के मस्तक पर तिलक लगाया गया। उनके मुताबिक प्रोजेक्ट के तहत रामनवमी के दिन दोपहर के वक्त भगवान राम के मस्तक पर सूर्य की रोशनी लाई गई।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को होगा मतदान, पोलिंग पार्टियों की रवानगी हुई शुरू