KNEWS DESK- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल 2 मई को गुजरात में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी। AAP ने भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) ब्लॉक घटक कांग्रेस के साथ गठबंधन में गुजरात के भरूच और भावनगर में उम्मीदवार उतारे हैं।
AAP ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
हारेगी तानशाही, जीतेगा INDIA
अरविंद केजरीवाल जी की धर्मपत्नी @KejriwalSunita जी गुरुवार 2 मई को गुजरात में भावनगर और भरूच में करेंगी 'जेल का जवाब वोट से' रोड शो
🕧 दोपहर 12:30 बजे
📍 भावनगर🕟 शाम 4:30 बजे
📍 भरूच #जेल_का_जवाब_वोट_से pic.twitter.com/4jdwX4PyfE— AAP (@AamAadmiParty) May 1, 2024
आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा कि सुनीता केजरीवाल गुरुवार यानी आज भरूच और भावनगर सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के रोड शो में हिस्सा लेंगी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद अपने पति की अनुपस्थिति में सुनीता केजरीवाल ने AAP के लोकसभा अभियान की कमान संभाल ली है। हाल ही में, उन्होंने पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीटों पर रोड शो किया, जहां AAP ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
आम आदमी पार्टी ने कहा कि उनका पंजाब और हरियाणा में आप के लिए प्रचार करने का भी कार्यक्रम है।
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: आज 02 मई 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्यौरा