मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल नहीं होगा बेटा अब्बास, HC से नहीं मिली राहत

KNEWS DESK- बीती देर रात यूपी की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की एक बार फिर से तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां हार्ट अटैक के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई| वहीं अब खबर आ रही है कि मुख़्तार का बेटा अब्बास अंसारी पिता के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा|

दरअसल, अब्बास अंसारी अपने पिता के जनाजे में शामिल होना चाहता था, जिसके लिए परिवार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में पैरोल याचिका भी दर्ज की थी लेकिन इस मामले में अदालत से मुख्तार के परिवार को कोई राहत नहीं मिली है| परिवार बेटे को पिता के जनाजे में शामिल करना चाहता था लेकिन अदालत में इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई|

बता दें कि मुख्तार अंसारी के परिवार की याचिका इलाहबाद हाईकोर्ट में MP, MLA से जुड़ी मामलों की सुनवाई करने वाली जस्टिस संजय कुमार सिंह की बेंच में मेंशन होनी थी लेकिन यह बेंच आज नहीं बैठी और इस बेंच को जस्टिस समित गोपाल की बेंच में शामिल कर दिया गया लेकिन जस्टिस समित गोपाल की बेंच ने दूसरे बेंच से आए किसी भी मामले को सुनने से इंकार कर दिया गया| इसी कारण मुख्तार के परिवार की अर्जी HC में मेंशन नहीं हो पाई| जानकारी मिली है कि इस मामले पर अब मुख्तार अंसारी का परिवार सुप्रीम कोर्ट जाएगा|

About Post Author