‘अब तक 191 लोकसभा सीटों पर हुआ मतदान मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का संकेत’, पश्चिम बंगाल में बोले सीएम योगी

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार निर्मल कुमार साहा के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने कहा कि अब तक 191 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान से नरेंद्र मोदी सरकार के एक और कार्यकाल का संकेत मिलता है, जिसमें भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 400 सीटें मिलेंगी|

सीएम योगी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश मोदी को उत्तरी राज्य की सभी 80 सीटें उपहार देगा| उन्होंने कहा-  अब तक 191 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान एनडीए के लिए 400 सीटों के साथ मोदी सरकार के एक और कार्यकाल का संकेत देते हैं|

सिर्फ अपनी नहीं, पत्नी-बेटे-बेटी-बहू... सबकी संपत्ति बताएं मंत्री-अफसर... CM  योगी का फरमान - UP CM Yogi Adityanath Cabinet Meeting Ministers IAS PCS  Officers Property Detail lclv - AajTak

आपको बता दें कि 543 सीटों वाली लोकसभा के लिए देशभर में सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं| मतदान दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को आयोजित किया गया है, जबकि अगला चरण 7 मई को निर्धारित है।

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने लोगों को आश्वस्त करने की कोशिश करते हुए कहा कि संदेशखाली में अपराध के अपराधियों और राज्य में रामनवमी समारोह पर लोगों के समूहों के बीच झड़पों को भाजपा द्वारा कानून के दायरे में लाया जाएगा| उन्होंने कहा, अगर ऐसी घटनाएं उत्तर प्रदेश में होतीं तो मैं अपराधियों को ऐसा सबक सिखाता कि उनकी अगली सात पीढ़ियां ऐसा कुछ करने के बारे में सोचने की हिम्मत भी नहीं कर पातीं|

उन्होंने आगे कहा कि रामनवमी के मौके पर अयोध्या में बिना किसी घटना के सैकड़ों रैलियां निकाली गईं| पश्चिम बंगाल को भी उत्तर प्रदेश जैसे मॉडल की जरूरत है|

About Post Author