KNEWS DESK… पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की आज यानी 22 जुलाई को अचानक तबीयत खराब हो गई। सचिन की भी तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है। सीमा फिलहाल किसी से बात नहीं कर रही है। सीमा का घर पर इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने घर पर ही ड्रिप लगाई है।
दरअसल आपको बता दें कि सचिन के पिता नेत्रपाल ने बताया है कि सीमा की रात से तबीयत खराब है। वो बहुत कमजोरी महसूस कर रही है। फिलहाल सीमा किसी से भी बात नहीं कर रही है। घर पर सीमा का इलाज चल रहा है। घर से निकले डाॅक्टर ने बताया कि वो सीमा को ड्रिप लगाकर आए हैं। हाल ही में पाकिस्तानी महिला के जासूस होने का शक और पाकिस्तान से भारत आने के सही वजह जानने के लिए यूपी ATS और अन्य जांच एजेंसियों ने दो दिन तक पूछताछ की थी। पाकिस्तानी महिला के अलावा सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल से भी यूपी ATS ने कई घंटे तक पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद सीमा और सचिन 20 जुलाई को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित घर पर आए। शनिवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। सचिन की तबीयत भी बिगड़ गई है। दोनों को घर पर ड्रिप लगाई गई है। 22 जुालई को सीमा और सचिन के वकील रबूपुरा स्थित घर पर पहुंच कर दोनों से मिले।
यह भी पढ़ें… सीमा हैदर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजी दया याचिका, “भारत की बहु बन चुकी हूं”
पुलिस सुरक्षा के बीच मीडिया से बातचीत की मिली अनुमति
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को पुलिस की सुरक्षा के बीच मीडिया से बातचीत करने की अनुमति दे दी गई है। 20 जुलाई को दिनभर सचिन के घर पर हलचल रही। सीमा ने बताया कि ATS ने उससे जन्म से लेकर अब तक के हर तरह के सवाल पूछे। जवाब में उसने सच कहा। सीमा ने बताया कि पाक सेना में सूबेदार बताए जा रहे चाचा से कभी उसका कोई लेना देना नहीं रहा। उसने नेपाल के होटल संचालक और टिकट बुक करने वाले बस एजेंट के दावे को भी झूठा बताया।
यह भी पढ़ें… मकान मालिक का दावा-“बीड़ी पीती थी सीमा हैदर”,सचिन से हुआ करती थी लड़ाई
सीमा-सचिन के शादी की फोटो हुई वायरल
गौरबतल हो कि सचिन और सीमा हैदर के गले में वरमाला डाले हुए फोटो 20 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हुए। सचिन सीमा दावा करते रहे हैं कि उन्होंने नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की है। हालांकि वायरल तस्वीरें कहां की हैं इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि कुछ लोग इन फोटो को रबूपुरा का होने का दावा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें… पाकिस्तान में ही सचिन के नाम का मांग में भरा था सिंदूर, UP ATS की जांच में बोली सीमा हैदर