SDM Jyoti Maurya:गुलाबी गैंग की चेतावनी से दिखा मनीष दुबे का डर, ताला लगाकर ऑफिस के अन्दर छिपे मनीष दुबे

KNEWS DESK- गुलाबी गैंग की महिलाओं द्वारा दी गई चेतावनी से होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का डर अब सबके सामने आ गया है| अपने ऑफिस में अंदर से ताला लगाकर डर की वजह से मनीष कार्यालय के अंदर है| आपको बता दें कि गुलाबी गैंग की महिलाओं ने मनीष दुबे के ऑफिस में घुसकर डंडों से मारने की धमकी दी थी|यही नहीं, मनीष के खिलाफ प्रदर्शन कर सस्पेंड करने की मांग की|

मनीष दुबे महोबा में होमगार्ड विभाग में जिला कमांडेंट हैं| मनीष दुबे का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया था जब, प्रयागराज के रहने वाले आलोक मौर्य ने उनका नाम अपनी पत्नी पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य से जोड़ा। आलोक ने आरोप लगाया कि मनीष के ज्योति मौर्य से संबंध हैं। ज्योति 2020 में मनीष दुबे के संपर्क में आई और फिर उससे दूर होती चली गई। दोनों ने उसे मारने की साजिश साजिश रची|

इन आरोपों के बाद होमगार्ड विभाग ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की| DIG होमगार्ड संतोष सिंह की जांच रिपोर्ट के मुतबिक डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने मनीष दुबे के सस्पेंशन और FIR दर्ज करने की सिफारिश की है| महोबा में तैनात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे ने अपने ऑफिस में अंदर से ताला लगा लिया| यही नहीं, मनीष दुबे ने किसी बाहरी व्यक्ति को कार्यालय के अंदर आने की अनुमति नहीं दी है|

गुलाबी गैंग की महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर ज्योति मौर्य केस में चर्चित मनीष दुबे के खिलाफ प्रदर्शन  कर नारे लगाएं, ‘मनीष दुबे को भगाना है, महोबा को बचाना है’| नारा लगाते हुए प्रदर्शन कर गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल के नेतृत्व में महिलाओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा था|गुलाबी गैंग ने चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि मनीष दुबे पर एक्शन नहीं हुआ तो ऑफिस में घुसकर डंडे मारेंगे|

गुलाबी गैंग ने मनीष दुबे को लेकर कहा कि बुंदेलखंड की वीरभूमि को अपवित्र करने वाले को यहां से भगाया जाए| गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल के नेतृत्व में इकट्ठी हुईं महिलाओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया| गुलाबी गैंग की महिलाओं ने कहा कि महिलाओं की आजादी पर बंदिशें हो रही हैं| शिक्षा ग्रहण करने गई युवतियों व लड़कियों को वापस बुलाया जा रहा है, यह सही नहीं है|

गुलाबी गैंग ने इस मामले को लेकर कहा कि इनके केस की वजह से लोग महिलाओं पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं, मगर ये गलत है|सबको एक जैसा ठहराया जा रहा है| तरह-तरह के गाने गीत बनाकर महिलाओं की बदनामी की जा रही है| यह सब मनीष दुबे के कारण हो रहा है, जो अपनी पत्नी को भी दबाव में लिए है और दूसरे को परिवार भी बर्बाद कर दिया|

गुलाबी गैंग की संपत पाल ने तहसील परिसर में पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और अधिकारियों से मनीष दुबे को बर्खास्त किए जाने और केस दर्ज करने की मांग की है| गुलाबी गैंग ने चेतावनी दी कि यदि मनीष दुबे पर कार्रवाई नहीं हुई तो गुलाबी गैंग हाथों में डंडा लेकर होमगार्ड विभाग में घुसकर डंडे चलाएगा| एसडीएम संजीव राय ने बताया कि गुलाबी गैंग ने मनीष दुबे पर कार्रवाई की मांग के लिए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया है, जिसे उचित माध्यम से भेजा जा है|

About Post Author