संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया, प्रचार वाहन पर हमला किया

KNEWS DESK, आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने दिल्ली की नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रचार वाहन पर हमला किया। इस घटना का वीडियो संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और आरोप लगाया कि बीजेपी अगर सत्ता में आई तो दिल्ली को बर्बाद कर देगी।

‘दिल्ली को बचाना है, अमित शाह के गुंडों से’

संजय सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”यह नई दिल्ली विधानसभा की भयावह स्थिति है, जिसमें चुनाव आयोग का दफ्तर भी स्थित है। चुनाव आयोग कोमा में है, उसे कुछ दिखाई और सुनाई नहीं दे रहा। दिल्ली वालों, जरा सोचिए अगर गलती से बीजेपी जीत गई तो दिल्ली का क्या हाल होगा। हमें अमित शाह के गुंडों से दिल्ली को बचाना है।” वीडियो में कुछ लोग आम आदमी पार्टी के पोस्टर फाड़ते हुए नजर आ रहे हैं, जिन्हें उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं का किया गया हमला बताया।

चुनाव आयोग के बाहर धरना देने की योजना

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ता महिलाओं और पत्रकारों के साथ अभद्रता कर रहे हैं, लेकिन पुलिस मौन है। एक वीडियो में वह पुलिसकर्मियों से कहते सुनाई दे रहे हैं, ”महिलाओं के साथ अभद्रता हो रही है, पत्रकारों के साथ अभद्रता हो रही है और आप तमाशा देख रहे हैं।” इस दौरान आप कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। संजय सिंह ने मीडिया से कहा कि वह चुनाव आयोग जाएंगे और वहां धरना देंगे।

कोंडली में जनसभा के दौरान वोट मांगे

संजय सिंह लगातार दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे हुए हैं। उन्होंने ओखला में अमानतुल्लाह खान और मालवीय नगर में सोमनाथ भारती के लिए प्रचार किया था। आज उन्होंने कोंडली विधानसभा क्षेत्र में कुलदीप कुमार के समर्थन में जनसभा की और लोगों से वोट मांगा।

यह भी पढ़ें- पुणे पुलिस ने MPSC अभ्यर्थियों से ठगी की कोशिश करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार   

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.