मणिपुर हिंसा को लेकर रामगोपाल यादव ने केंद्र सरकार पर कसा तंज

KNEWS DESK… मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंसा को ध्यान में रखते हुए कई जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है। सरकार ने शांति व्यवस्था को बहाल करने के लिए सेना को जिम्मेदारी दी है। वहीं दूसरी तरफ बीते शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली संसद भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। जिसमें भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, TMC सहित कई दलों के नेताओं ने भाग लिया था। बैठक के बारे में सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मणिपुर में पिछले 50 दिनों से हालात सबसे खराब हैं। महिलाएं, बच्चे सभी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

दरअसल आपको बता दें कि सर्वदलीय बैठक में सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि ‘मणिपुर में पिछले 50 दिनों से हालात सबसे खराब हैं। महिलाएं, बच्चे सभी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुताबिक, स्थिति में सुधार हुआ है लेकिन अभी भी घर जल रहे हैं और सड़कें जाम हो रही हैं। मैंने बैठक में मांग की है कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। जितनी जल्दी हो सके राज्य में एक बार फिर से शांति बहाल की जाए।’

About Post Author