Ram Mandir: मोहन भागवत, सीएम योगी- सचिन तेंदुलकर पहुंचे अयोध्या, जानें हर अपडेट

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले हैं। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने कहा था,’श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर के साक्षी बनने आ रहे सभी अतिथि महानुभावों का सप्तपुरियों में श्रेष्ठ, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राकट्यभूमि श्री अयोध्या धाम में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।

ओरछा में रहेंगे शिवराज सिंह चौहान

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आज अपने समर्थकों के साथ ओरछा में रहेंगे। वे यहां राम लला के मंदिर में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”आज राम लला अवधपुरी के दिव्य और भव्य मंदिर में विराजित होंगे। प्रधानमंत्री के हाथों प्राण-प्रतिष्ठा होगी। प्रधानमंत्री के हाथों प्राण-प्रतिष्ठा होगी। वो मंदिर सिर्फ भगवान राम का मंदिर नहीं है बल्कि राष्ट्र का है। आज मैं उन सभी बलिदानियों के चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं. 500 साल तक लगातार ये दिन देखने के लिए ये संघर्ष चला और इस संघर्ष में जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दिया उनके चरणों में प्रणाम.”

ये भी पढ़ें-  RamMandir: अमृतसर में निकली भव्य शोभायात्रा, राममय हुआ हैदराबाद का भाग्यलक्ष्मी मंदिर, जानें हर अपडेट