KNEWS DESK- संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार यानी आज से शुरू हो गया| यह सेशन 22 दिसंबर तक चलेगा| 19 दिन के दौरान दोनों सदनों में 15 बैठकें होंगी| वहीं बता दें, राज्यसभा ने AAP सांसद राघव चड्ढा का निलंबन रद्द कर दिया है| वे अगस्त 2023 से निलंबित चल रहे थे| इसके लिए भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने प्रस्ताव रखा था|
बता दें कि लोकसभा में PM नरेंद्र मोदी के पहुंचते ही NDA के सांसदों ने उनका जोरदार तालियों से स्वागत किया| सांसदों ने नारे लगाए- बार-बार मोदी सरकार| तीसरी बार मोदी सरकार| सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने विपक्ष से अपील कर कहा कि बाहर मिली पराजय का गुस्सा सदन में मत निकालिए| सदन में सकारात्मक चर्चा कीजिए| वहीं लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने बैनर लहराकर हंगामा शुरू किया था| इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन में प्लेकार्ड्स नहीं ला सकते| सदन नियमों के मुताबिक ही चलेगा|
♦राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने AAP सांसद राघव चड्ढा का निलंबन रद्द किया@raghav_chadha @AamAadmiParty @VPIndia #ParliamentSession pic.twitter.com/qdQd9SSH9N
— Knews (@Knewsindia) December 4, 2023
11 अगस्त से निलंबित हैं राघव चड्ढा
बता दें कि राघव चड्ढा को बीते 11 अगस्त को निलंबित कर दिया गया था| सभापति ने कुछ सांसदों के प्रस्ताव पर कार्रवाई की थी| भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने उनकी सहमति के बिना एक प्रस्ताव में अपना नाम जोड़ने का आरोप लगाया था| इस प्रस्ताव में विवादास्पद दिल्ली सेवा विधेयक की जांच के लिए एक चयन समिति के गठन की मांग की गई|