KNEWS DESK… राजस्थान में सुर्खियों में आई लाल डायरी के राज से आखिरकार पर्दा उठने लगा है। लाल डायरी में क्या लिखा हुआ है, राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने खुद उसे पढ़कर सुनाया। राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी पढ़कर सुनाई और दिखाई भी। इस डायरी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी सौभाग सिंह, पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के बीच राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में लेनदेन की बातचीत का जिक्र है।
दरअसल आपको बता दें कि राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी को लेकर राजस्थान की सियासत में भूचाल ला दिया था। भाजपा ने भी राजस्थान सरकार को लाल डायरी के सहारे घेरने का काम किया है। भाजपा सरकार ने लाल डायरी को लेकर तरह-तरह के सवाल भी उठाए हैं. इसी बीच राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के राज खोलने शुरू कर दिए हैं। राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के राज खोलते हुए दिखाया और पढ़ा भी है जिसमें कई अहम बातें लिखी हुई हैं। लाल डायरी में RCA के लेन देन का जिक्र है। सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ही अभी RCA के अध्यक्ष हैं। बता दें कि पिछले महीने विधानसभा में राजेंद्र गुढ़ा ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर कहा था कि ये स्वीकार करना चाहिए, ये सच्चाई है कि हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए। उन्होंने कहा था कि राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ जिस तरह से अत्याचार बढ़े हैं, मणिपुर की चिंता करने की बजाए हमें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। इसी बयान के बाद गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें… राजस्थान : भाजपा ने ‘लाल डायरी का किया’ विमोचन, सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर कसा तंज