KNEWS DESK, आज दोपहर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में जवानों की शहादत पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शोक संवेदना व्यक्त की है| उन्होंने कहा कि “शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है|”
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जानकारी दी थी कि “नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान और एक चालक शहीद हो गए|”
उन्होंने आगे कहा, “हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके परिवारों के साथ दु:ख में हम सब साझेदार हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें|”
बता दें कि ये घटना उस समय हुई जब छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक दल नक्सल विरोधी अभियान से वापस आ रहा था| इस हादसे में 11 जवान शहीद हो गए हैं| वहीं, कई नक्सली भी घायल हुए हैं|