Rajasthan Election 2023: शाम 6 बजे थमेगा राजस्थान में प्रचार-प्रसार, 25 नवंबर को होना है मतदान

KNEWS DESK- राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए  25 नवंबर को मतदान होना है। इसीलिए आज शाम 6 बजे राजस्थान में प्रचार- प्रसार थम जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126  के अनुसार मतदान की समाप्ति के लिए नियत किए गए समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि 23 नवंबर की शाम 6ः00 बजे से शुरू होकर मतदान समाप्ति अवधि 25 नवंबर  को सायं 6ः00 बजे तक प्रभावी रहेगी।

निर्वाचन के संबंध में कोई सार्वजनिक सभा या जुलूस न बुलाएगा, न आयोजित करेगा, न उसमें उपस्थित होगा, न उसमें सम्मिलित होगा और न उसे संबोधित करेगा. चलचित्र, टेलीविजन या वैसे ही अन्य साधित्रों द्वारा जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का संप्रदर्शन नहीं करेगा। कोई संगीत समारोह या कोई नाट्य अभिनय या कोई अन्य मनोरंजन या आमोद-प्रमोद जनता के सदस्यों को उसके प्रति आकर्षित  करने की दृष्टि से, आयोजित करके या उसके आयोजन की व्यवस्था करके, जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का प्रचार नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति यदि इन उपबंधों का उल्लंघन करता है तो  दो वर्ष तक कारावास या जुर्माना या दोनों सजा होगी।

मतदान के लिए जागरूकता 

जयपुर जिले में विधानसभा आम चुनाव में प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित किये जा रहे सतरंगी सप्ताह के अंतिम दिन दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशन में आयोजित किये जा रहे सतरंगी सप्ताह के सातवें एवं अंतिम दिन स्टेच्यू सर्किल पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। लालच पर होगी चोट, सोच समझकर करेंगे वोट थीम पर आयोजित कार्यक्रम में जिला स्वीप आईकॉन अक्षय भटनागर सहित सैकड़ों आमजन ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें-  इस एक्ट्रेस के साथ चर्चा में आए कार्तिक आर्यन, सोशल मीडिया में सामने आई ये अनसीन तस्वीर 

About Post Author