एक कुत्ते की वजह से इस देश की राष्ट्रपति ने मांगी माफी, ये है पूरा मामला

KNEWS DESK- मोल्दोवा की राष्ट्रपति माइया सैंडू के कुत्ते ने माल्दोवा की यात्रा पर आए ऑस्ट्रियाई राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन को काट लिया| फिर माइया सैंडू को ऑस्ट्रियाई राष्ट्रपति से माफी मांगनी पड़ी| चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं|

दरअसल, ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन को मोल्दोवा की राष्ट्रपति माइया सैंडू के कुत्ते ने काट लिया| वान डेर बेलेन एक आधिकारिक यात्रा के दौरान मोल्दोवा पहुंचे थे| इस दौरान वो राष्ट्रपति भवन के कैंपस में टहल रहे थे, तभी उन्हें सैंडू का कुत्ता दिखा| फिर वो उसे सहलाने के लिए नीचे झुके लेकिन कुत्ते ने उन्हें काट लिया|

मोल्दोवा मीडिया में जारी इस घटना के वीडियो में राजधानी चिशिनाउ की यात्रा के बीच बेलेन, सैंडू के साथ खड़े हैं और साथ ही सैंडू का कुत्ता भी वहीं मौजूद होता है| बेलेन उसे सहलाने के लिए झुकते हैं वैसे ही कुत्ता उन्हें काट लेता है| ऑस्ट्रियाई राष्ट्रपति ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस घटना के बारे में एक पोस्ट शेयर किया| उन्होंने कहा- मुझे पहचानने वाले ये जानते हैं कि मैं कुत्तों को कितना पसंद करता हूं और मैं उसकी एक्साइटमेंट को समझ सकता हूं|

वहीं माइया सैंडू ने इसे लेकर माफी मांगी और कहा- कोड्रट नाम का उनका कुत्ता लोगों की भीड़ से डर गया था|आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है जब किसी राष्ट्रपति के पालतू जानवर ने ऐसी हरकत की हो| पिछले महीने ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के जर्मन शेफर्ड कमांडर को एजेंटों और कर्मचारियों को काटने के बाद व्हाइट हाउस से हटा दिया गया था|

About Post Author