राहुल गांधी ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- ‘उन्होंने ‘आदिवासी’ शब्द का अर्थ बदलने की कोशिश की…’

KNEWS DESK- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार यानि आज कहा कि इंडिया गठबंधन संविधान को बचाने के लिए लड़ रहा है जबकि पीएम मोदी, उद्योगपति गौतम अडानी, आरएसएस संविधान और लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं|

छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक रैली में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, भारत गठबंधन, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ रहे हैं और दूसरी ओर, नरेंद्र मोदी जी, अडानी जी, आरएसएस संविधान और लोकतंत्र पर हमले कर रहे हैं| संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं| मोदी जी ने ‘आदिवासी’ शब्द का अर्थ बदलने की कोशिश की| हम आपको ‘आदिवासी’ कहते हैं लेकिन भाजपा कार्यकर्ता आपको ‘वनवासी’ कहते हैं|

Rahul Gandhi के पोर्टफोलियो में हैं ये 25 शेयर, सात Mutual Funds में भी किया है निवेश, देखें लिस्ट | Zee Business Hindi

उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा- जो लोग आपको आदिवासी कहते हैं, वे आपके धर्म, भाषा, आपके जीवन जीने के तरीके, आपके इतिहास का सम्मान करते हैं और उसकी रक्षा करते हैं| वहीं, जो लोग आपको ‘वनवासी’ कहते हैं, वे आपको आदिवासी नहीं मानते हैं| भारत के मालिक, वे कहते हैं कि आप जंगल के निवासी हैं और आपके पास जंगल, जमीन और पानी का अधिकार नहीं है| आप देखिए कि हम आपके लिए आदिवासी बिल और मनरेगा, भूमि अधिग्रहण अधिनियम सहित कानून लाए हैं| हम आपकी जमीन आपको वापस देते हैं लेकिन बीजेपी-आरएसएस आपके धर्म, विचारधारा, भाषा और इतिहास के आधार पर आप पर हमला करती है|

About Post Author