अविश्वास प्रस्ताव के चर्चा पर बोले राहुल गांधी,कहा-‘मोदी सिर्फ अमित शाह और अडानी की सुनते हैं’

KNEWS DESK… संसद के लोकसभा सदन में मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज दूसरा दिन है. इसे देखते हुए आज सभी की नजरें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण पर है. लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद पहली बार संसद में बोलते हुए राहुल गांधी ने सबसे पहले स्पीकर महोदय से माफी मांगी. उन्होंने पिछली बार अडानी के मुद्दे पर जोर से बात करने को लेकर कहा कि आज अडानी पर नहीं बोलने जा रहे हैं.

दरअसल आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में कहा कि, ‘आज मैं दिमाग से नहीं दिल से बोलना चाहता हूं. मैं आप लोगों पर इतना आक्रमण नहीं करूंगा. राहुल ने कहा, ‘हर रोज मैं 8-10 किलोमीटर चलता था. तो सोचता था कि मैं 20-25 किलोमीटर चल सकता हूं. मुझे अहंकार था. लेकिन भारत जोड़े यात्रा के दौरान दो तीन दिन में ही मेरे घुटनों में इतना दर्द हुआ कि मेरा अहंकार निकल गया. मेरा अहंकार भेड़िया से चीटी बन गया.

‘ राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा पर बात करते हुए कहा कि, ‘कुछ दिन पहले मणिपुर गया. लेकिन हमारे पीएम नहीं गए. क्योंकि उनके लिए मणिपुर भारत नहीं है. मैंने महिलाओं से बात की. एक महिला ने बताया कि उसके बेटे को गोली मार दी गई. लोगों से सावल पूछने पर लोग कांपने लग रहे हैं.’ राहुल ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है. हिंदुस्तान को मारा है… हिंदुस्तान का मणिपुर में कत्ल, मर्डर किया है.’

‘मोदी सिर्फ अमित शाह और अडानी की सुनते हैं’- राहुल गांधी

जानकारी के लिए बता दें कि राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान की सेना मणिपुर में एक दिन में शांति ला सकती है. लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. राहुल ने आगे कहा कि,’ रावण दो लोगों की सुनता था, मेघनाथ और कुंभकर्ण, उसी तरह मोदी सिर्फ दो लोगों की सुनते हैं अमित शाह और अडानी. लंका को हनुमान ने नहीं रावण के अहंकार ने जलाया था. राम ने रावण को नहीं मारा था, अहंकार ने उसे मारा था.’

यह भी पढ़ें… योगी के मंत्री लक्ष्मी नारायण ने सदन में दिया विवादित बयान, अखिलेश यादव बोले- शक्तिहीन बेबस मंत्री

About Post Author