राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार, कहा- ‘मानसून आपदा में हिमाचल की मदद के लिए 9,000 करोड़ रुपये नहीं दे सके प्रधानमंत्री…’

KNEWS DESK- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज शिमला से कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में 22 लोगों के 16 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर दिए लेकिन पिछले साल हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश से हुई तबाही से निपटने के लिए 9,000 करोड़ रुपये नहीं दे सके|

राहुल गांधी ने कहा कि पहाड़ी राज्य की मदद करने के बजाय मोदी ने राज्य की चुनी हुई सरकार को चुराने का प्रयास किया| कांग्रेस नेता का यह बयान पीएम मोदी द्वारा राज्य में कांग्रेस सरकार द्वारा केंद्रीय बाढ़ सहायता के गलत वितरण का आरोप लगाने और कार्रवाई का वादा करने के कुछ दिनों बाद आया है|

हरियाणा में कांग्रेस झोंक रही पूरी ताकत, आज राहुल गांधी की तोबड़तोड़  रैलियां | Rahul Gandhi campaign in Haryana today 3 rallies congress vs bjp  Bhiwani Mahendragarh, Sonipat Panchkula | TV9 ...

रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने सेब की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सभी भंडारण सुविधाएं एक व्यक्ति को सौंप दी हैं| उन्होंने दावा किया कि जब भी नरेंद्र मोदी शपथ लेते हैं, अडानी के स्वामित्व वाली कंपनियों के शेयर की कीमतें बढ़ जाती हैं| अपने भाषण में राहुल गांधी ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आती है तो फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य और कृषि ऋण-माफी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर आने तक हर साल 1 लाख रुपये मिलेंगे| पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने देश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकारी विभागों में 30 लाख रिक्तियों को भरने का भी वादा किया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे भाजपा नेताओं द्वारा भारत के संविधान पर हमला करने के प्रयासों को विफल करने के लिए सभी चार लोकसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करें|

कांग्रेस नेता ने कहा- मेरी बहन यहां शिमला में रहती है, राहुल और प्रियंका दिल्ली में आपके सैनिक हैं| अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह ‘पहली नौकरी पक्की अधिकार’ कार्यक्रम के तहत स्नातक पूरा करने वाले युवाओं को एक साल की पक्की नौकरी देगी|

About Post Author