KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार यानी आज गुजरात के मेहसाणा में 13,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया| इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज उद्घाटन की गई परियोजनाएं लोगों का जीवन आसान बनाएंगी, क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करेंगी|
पीएम मोदी ने कहा, एक तरफ यह शुभ कार्यक्रम (राम मंदिर का उद्घाटन) हुआ और दूसरी तरफ 13,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है| ये परियोजनाएं रेलवे, सड़क, बंदरगाह, परिवहन, जल, रक्षा, पर्यटन और विभिन्न अन्य इससे लोगों का जीवन आसान हो जाएगा और इस क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे|
बता दें कि इसके बाद पीएम मोदी गुजरात के नवसारी जिले में भी विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, शिलान्यास करेंगे और काम शुरू करेंगे| देर शाम प्रधानमंत्री सूरत जिले में केएपीएस का दौरा करेंगे और दो नए रिएक्टर राष्ट्र को समर्पित करेंगे|