KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं इस दौरान पीएम मोदी संभल में कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान कई दिग्गज संभल पहुंचे हैं। शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी करीब एक घंटे तक मौजूद रहेंगे।
♦यूपी के संभल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
♦संभल को आज देंगे 10 लाख करोड़ रुपए की सौगात #KalkiDham #PMModi #program #Sambhal #UttarPradesh pic.twitter.com/8enONtm1KW
— Knews (@Knewsindia) February 19, 2024
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम उपस्थित हैं। जिसके बाद 11 बजे से पीएम मोदी जनता को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा ये
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा कि उत्तर प्रदेश के संभल में श्री कल्कि धाम देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। कल सुबह करीब 10.30 बजे यहां दिव्य-भव्य मंदिर के शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा। इसके बाद दोपहर करीब 1:45 बजे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में राज्य के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ भी करूंगा।
ये भी पढ़ें- आज ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, करोड़ों के निवेश का रास्ता होगा साफ