KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के औरंगाबाद में 21,400 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इससे पहले दिन में, मोदी बिहार के गया पहुंचे जहां हवाई अड्डे पर राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से औरंगाबाद के लिए रवाना हुए।
औरंगाबाद में मोदी ने 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का अनावरण किया। उन्होंने गंगा पर छह लेन वाले पुल की आधारशिला भी रखी, जिसका निर्माण मौजूदा जेपी गंगा सेतु के समानांतर किया जाएगा। उन्होंने तीन रेलवे परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं, जिनमें पाटलिपुत्र-पहलेजा लाइन का दोहरीकरण और बंधुआ और पैमार के बीच 26 किलोमीटर लंबी नई लाइन शामिल है।
पीएम ने नमामि गंगे योजना के तहत 2,190 करोड़ से अधिक की 12 परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। इसमें पटना, सोनपुर, नौगछिया और छपरा के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शामिल हैं। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- बीजेपी किसी को भी कैंडिडेट बना देती है, टिकट देने से पहले योग्यता नहीं देखती- आतिशी मार्लेना