भाजपा नेताओं को संदेशखाली जाने से रोकना पुलिस ‘पक्षपातपूर्ण, अलोकतांत्रिक’- बंगाल पार्टी प्रमुख

KNEWS DESK- भाजपा पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार यानी आज कहा कि महिला कार्यकर्ताओं के एक पार्टी प्रतिनिधिमंडल को पुलिस द्वारा अशांत संदेशखली क्षेत्र का दौरा करने से रोकना “पक्षपातपूर्ण और अलोकतांत्रिक” है।

“कई बार बीजेपी नेताओं को रोका गया है। यह इस देश में लोकतंत्र के लिए भयानक है। सरकार कह रही थी कि अगर बीजेपी नेता जाएंगे तो दंगा होगा, लेकिन अब जब पुलिस गई तो कैमरे पर महिलाओं ने उनसे कहा कि जाओ दूर। पुलिस ही असल में धारा 144 तोड़ रही है। पुलिस पर केस होना चाहिए।” मजूमदार ने कहा कि जब तक शेख शाहजहां और उनकी टीम जो अभी भी सक्रिय है, पकड़ी नहीं जाती, तब तक संदेशखाली में स्थिति सामान्य नहीं होगी। उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में महिलाओं ने TMC के नेता शाहजहां शेख और उनके साथियों पर “जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न” का आरोप लगाया है।

5 जनवरी को राशन घोटाले के सिलसिले में उसकी जगह की तलाशी लेने गए प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर कथित तौर पर उससे जुड़ी भीड़ ने हमला कर दिया था, जिसके बाद से शाजहान फरार हो गया है।

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि “यह पक्षपातपूर्ण है और सरकार अलोकतांत्रिक तरीकों से काम कर रही है। कई बार बीजेपी नेताओं को रोका गया है। यह इस देश में लोकतंत्र के लिए भयानक है। सरकार कह रही थी कि अगर बीजेपी नेता जाएंगे तो दंगा होगा लेकिन अब जब पुलिस गई तो कैमरे पर महिलाओं ने कहा कि चले जाओ। पुलिस ही असल में धारा 144 तोड़ रही है। पुलिस पर केस होना चाहिए।”

ये भी पढ़ें-  ‘बीजेपी हमारी किताबें बंद करने की कोशिश कर रही है, हम ट्रिब्यूनल और कोर्ट में लड़ेंगे’, कांग्रेस आईटी रिटर्न विवाद पर बोले जयराम रमेश

About Post Author