‘बीजेपी हमारी किताबें बंद करने की कोशिश कर रही है, हम ट्रिब्यूनल और कोर्ट में लड़ेंगे’, कांग्रेस आईटी रिटर्न विवाद पर बोले जयराम रमेश

KNEWS DESK-  वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार यानी आज दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पार्टी के आईटी रिटर्न पर विवाद का जिक्र करते हुए कांग्रेस के खाते बंद करने की कोशिश कर रही है| उन्होंने कहा कि पार्टी संघर्ष कर रही है| हम अपीलीय न्यायाधिकरण में लड़ रहे हैं और यदि जरूरत पड़ी तो यह सरकार के खिलाफ अदालतों में भी लड़ेगा|

बता दें कि 210 करोड़ रुपये की आयकर मांग पर पिछले हफ्ते कांग्रेस के मुख्य बैंक खातों पर रोक लगा दी गई थी लेकिन बाद में एक आईटी अपीलीय न्यायाधिकरण ने अगली सुनवाई तक उन्हें संचालित करने की अनुमति दे दी|

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, यह नोटबंदी को और आगे ले जाता है, 2016 में नोटबंदी हुई थी और अब मोदी सरकार द्वारा कांग्रेस के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, यह ‘किताबों को बंद करना’ है| उन्होंने कहा, यह नोटबंदी नहीं है, यह किताबों को बंद करना है, वे हमारे सभी बही-खातों को बंद करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं हैं| हम अपीलीय न्यायाधिकरण में लड़ रहे हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हम अदालतों में भी जाएंगे|

कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन, जिन्होंने पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए घोषणा की थी कि आयकर अधिकारियों ने उनके खाते फ्रीज कर दिए हैं, उन्होंने कहा कि ट्रिब्यूनल ने उनके खातों पर 115 करोड़ रुपये का ग्रहणाधिकार लगा दिया है और पार्टी को इससे अधिक खर्च करने की अनुमति दी गई है|

About Post Author