मणिपुर में पुलिस व सेना का एक्शन हुआ तेज, 12 बंकर तबाह,135 गिरफ्तार

KNEWS DESK… मणिपुर में लगभग 2 महीने से हिंसा चल रही है। जिसको देखते हुए पुलिस और सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दिया  है। सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटे में हिंसा प्रभावित मणिपुर के अलग-अलग जिलों में उग्रवादियों द्वारा बनाए गए 12 बंकरों को नष्ट कर दिया है।

दरअसल आपको बता दें कि मणुपुर पुलिस के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा है कि राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों ने तमेंगलोंग, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, कांगपोकपी, चुराचांदपुर और काकचिंग जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान 12 बंकर्स को तबाह कर दिया. इतना ही नहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को साहुमफाई गांव में एक धान के खेत में तीन 51 मिमी मोर्टार गोले, तीन 84 मिमी मोर्टार और IED पाए गए । बम निरोधक दस्ते के द्वारा IED  को नष्ट र दिया गया है। पुलिस के अनुसार स्थित तनावपूर्ण बनी बुई है लेकिन कुछ जगहों पर स्थित पर को काबू में कर लिया गया है। जहैं पर कुछ ही छुटपुट घटनाएं हुई है। लेकिन राज्य के जिले अधिकांश जिलों में लगभग स्थित सामान्य है। पुलिस ने कर्फ्यू उल्लघंन , घरों में चोरी, आगजनी के मामलों में 135 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा बताया गया है कि अब तक कुल 1100 हथियार, 13702 गोला-बारूद और अलग-अलग प्रकार के 250 बम बरामद किए गए हैं। राज्य के अलग-अलग जिलों में फ्लैग मार्च, घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें…  मणिपुर हिंसा को लेकर रामगोपाल यादव ने केंद्र सरकार पर कसा तंज

About Post Author