KNEWS DESK… पीएम मोदी की ओर से पंजाब को बड़ा तोहफा दिया जाना है। दरअसल, देशभर के 500 रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए बनाई गई ‘अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चंडीगढ़ सहित पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों की भी कायाकल्प करते हुए उन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
दरअसल आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ का आगाज करेंगे। इस योजना के तहत उक्त स्टेशनों के लिए 5000 करोड़ रुपए से अधिक मंजूर किए जा रहे है, जिन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। वहीं इस योजना का पंजाब के राज्यपाल और यू.टी. चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने आभार व्यक्त किया है। अधिकारियों की मानें तो इस योजना के तहत स्टेशनों पर बेहतरीन यात्री सूचना प्रणाली से लेकर यात्रियों के लिए एग्जीक्यूटिव लाऊंज तक की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। वैसे तो स्टेशनों की आवश्यकता के अनुसार लैंडस्कैपिंग से लेकर इनडोर व आऊटडोर सुधार होंगे लेकिन कुछ सुविधाएं सभी स्टेशनों पर स्थाई तौर पर उपलब्ध होंगी। इनमें सभी स्टेशनों पर स्वचालित सीढिय़ां, लिफ्ट, फ्री वाई-फाई, मूलभूत सुिवधाओं वाले प्रतीक्षालय, व्यापारिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान जैसे कार्य किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें… पंजाब : चंढीगढ़ में जमीन ने देने पर आप ने राज्यपाल को दी चेतावनी, राजनीति में मचा घमासान