KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु के थूथुकुडी में नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 17 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की आधारशिला रखी| इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पर जमकर निशाना साधा| पीएम मोदी ने राज्य सरकार पर केंद्रीय योजनाओं में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया और अयोध्या राम मंदिर पर चर्चा के दौरान संसद से बहिर्गमन करने पर उनकी आलोचना की|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्रमुक और उसकी सहयोगी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और उन पर लोगों के बीच दरार पैदा करने का आरोप लगाया और वंशवाद की राजनीति के लिए उनकी आलोचना की|
♦पीएम मोदी ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर केंद्रीय योजनाओं में सहयोग नहीं करने का लगाया आरोप#PMModi @PMOIndia @mkstalin pic.twitter.com/on5JQd5YJS
— Knews (@Knewsindia) February 28, 2024
उन्होंने कहा कि द्रमुक एक ऐसी पार्टी है, जो कोई काम नहीं करती है लेकिन किसी और के काम का श्रेय लेने के लिए हमेशा आगे रहती है| हर कोई जानता है कि वे अपनी पार्टी के स्टिकर चिपकाते हैं या केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम/चिह्न छिपाते हैं और अपना कहते हैं| इस बार उन्होंने ऐसा किया है| जैसा कि अन्नामलाई ने बताया, सारी हदें पार कर दीं, तमिलनाडु में इसरो के प्रक्षेपणों का श्रेय लेने के लिए उन्होंने एक चीनी स्टिकर चिपका दिया| तमिलनाडु के डीएमके नेता कुछ भी देखने में विफल हैं और इसलिए वे भारत का भविष्य देखने को तैयार नहीं हैं|