विपक्षी सांसद करेंगे संसद की कार्यवाही का बहिष्कार, संसद भवन में आज बीजेपी सांसदों की बैठक में शामिल होंगे PM मोदी

KNEWS DESK- बीते दिन संसद की कार्यवाही के दौरान 92 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया था। तो वहीं आज विपक्षी सांसद संसद की कार्यवाही का बहिष्कार करेंगे। आपको ये भी बता दें कि आज संसद भवन में बीजेपी सांसदों की बैठक होगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

सरकार संसद में चला रही बुलडोजर

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों ने लोकसभा से 33 तथा राज्यसभा से 45 विपक्षी सदस्यों के निलंबन को ‘‘तानाशाही’’ भरा कदम करार देते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष को रौंदने के लिए संसद में बुलडोजर चला रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सबसे पहले कुछ लोगों ने संसद पर हमला किया. फिर (नरेन्द्र) मोदी सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही है। निरंकुश मोदी सरकार द्वारा 47 सांसदों को निलंबित करके सभी लोकतांत्रिक मानदंडों को कूड़ेदान में डाला जा रहा है.’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘विपक्ष विहीन संसद के साथ मोदी सरकार अब बिना किसी चर्चा के महत्वपूर्ण लंबित कानूनों को पारित कर सकती है, विरोध की आवाज कुचल सकती है.’’ तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी सांसदों के निलंबन पर कहा कि इससे पता चलता है कि बीजेपी डरी हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘क्या आपको लगता है कि दो राज्य जीतने की वजह से वे (बीजेपी) इतने अहंकारी हो गए हैं…वे डरे हुए हैं इसलिए उन्होंने सांसदों को निलंबित कर दिया.’’

निलंबन के बाद अधीर रंजन चौधरी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि इस सरकार में ‘‘तानाशाही’’ चरमसीमा पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा, ‘‘हम लोग चर्चा करना चाहते थे. लेकिन सरकार को लगता है कि बहुमत के बाहुबल का डंडा घुमाकर सबको ठंडा कर देंगे.’’

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘13 दिसंबर को हुई खतरनाक सुरक्षा चूक पर गृह मंत्री से बयान देने की मांग करने की वजह से 14 दिसंबर को ‘इंडिया’ के 13 सांसदों को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया था. आज ‘इंडिया’ के 33 और सांसदों को पूरी तरह से वैध मांग करने के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया. इनमें कई दलों के सदन के नेता भी हैं.’’

ये भी पढ़ें-    “कोई भी अधिकारी संलिप्त पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा”, भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ा बयान