बीजेपी की एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान

छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगामी लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव सीट से उन्हें टिकट देने के लिए कांग्रेस आलाकमान का आभार जताया है।भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार पर राज्य के लोगों से किए गए वादों को पूरा न करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बने चार महीने से ज्यादा वक्त हो गया है लेकिन एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अनुभवी नेताओं पर अपनी उम्मीदें लगाई हैं। कांग्रेस की तरफ से जारी की गई उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दो पूर्व राज्य मंत्री और एक मौजूदा सांसद शामिल हैं। पार्टी ने देशभर में 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है।

छत्तीसगढ़ में, जहां उसने पिछले साल के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के हाथों सत्ता खो दी थी, कांग्रेस ने 11 लोकसभा सीटों में से छह के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। इनमें से चार अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं जबकि एक उम्मीदवार अनुसूचित जाति समुदाय से है।

ये भी पढ़ें-   श्रीजिता का कास्टिंग काउच को लेकर झलका दर्द, डायरेक्टर ने 19 साल की उम्र में की थी घिनौनी हरकत

About Post Author