नवनिर्वाचित महापौरों ने सीएम योगी से की मुलाकात

लखनऊ। सीएम योगी ने आज हाल ही में सम्पन्न हुए उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनावों में नवनिर्वाचित नगर निगम मेयरों से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात करते हुए सभी मेयरों को जीत हासिल करने पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के विजन यानी ‘आत्मनिर्भर भारत’ की तर्ज पर अपने-अपने नगर निगमों को भी आत्मनिर्भर बनाने का निर्देश दिया। सीएम योगी ने नगर निगमों की आय बढ़ाने से लेकर क्षेत्रीय समस्याओं के निस्तारण के साथ ही जनप्रतिनिधियों के समर्थन के साथ सभी मेयरों को नगर निगमों की एक सकारात्मक छवि प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

सीएम योगी ने कुछ अलग करने का दिया सुझाव 

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में सम्पन्न हुए नगरीय निकाय चुानव में विजयी हुए बीजेपी के 6 मेयर आज सीएम योगी से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे। जहां पर सीएम योगी ने सभी विजयी हुए मेयरों को जीत की बधाई देते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। साथ ही कुछ नया करने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं के निस्तारण के प्रति सक्रिय और सजग रहने को भी कहा। सीएम ने मेयरों को अंडरग्राउंड केबलिंग के कार्य को प्राथमिकता पर रखने के साथ ही कूड़ा प्रबंधन में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट को भी तरजीह देने को कहा। इसके अलावा नगरीय इलाकों में आवारा कुत्तों की समस्याओं के निराकरण को भी प्राथमिकता पर रखने के निर्देश दिए।

अलग-अलग माध्यमों से नगर निगम की बढ़ायें आय: सीएम योगी

मेयरों से मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने कहा कि नगर निगम की आय विभिन्न माध्यमों से बढ़ायें। सीएम योगी ने मुलाकात के दौरान हुई बातचीत में नगर निगम को आत्मनिर्भर बनाने की चर्चा को प्रमुखता से रखा। सीएम ने कहा कि नगर निगम के टैक्सेशन में सुधार समेत आय के अन्य साधनों पर जोर देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टैक्सेशन के लिए आम नागरिकों को सुविधाएं प्रदान की जाएं। जिससे वो सरलता से अपने टैक्स जमा कर सकें। कहीं ऐसी कोई समस्या न आने पाए कि डिफॉल्ट की स्थिति उत्पन्न हो। लोगों को टैक्स जमा करने के प्रति जागरूक किया जाए। ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान की जाएं। सीएम ने मेयरों को जनप्रतिनिधियों के संपर्क में रहने और उनके साथ तालमेल बनाकर काम करने के लिए भी निर्देशित किया।

जर्नल शिकायतों के निस्तारण के दिए निर्दे

सीएम योगी ने जर्नल शिकायतों को भी लेकर कहा कि उनको भी ध्यान में रखते हुए निस्तारण करने का काम करें। क्षेत्र की जो भी जर्नल शिकायतें हैं। जैसे कि सड़क पर जलभराव की स्थिति को सुधारने, नाला सफाई और स्वच्छता समेत अन्य अहम समस्याएं शामिल रहीं। अवैध टैक्सी स्टैंड को लेकर भी सीएम ने चिंता जताते हुए कहा कि सभी शिकायतों का समय से निस्तारण करें जिससे आम जनमानस को कोई समस्या का सामना न करना पड़े। सीएम ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में अवैध टैक्सी स्टैंड को चिन्हित कर जल्द ही हटाया जाए। सभी बड़े चौराहों पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाने के निर्देश दिए गए थे, जहां अभी ये कार्य न हुआ हो वहां प्राथमिकता के आधार पर इसके क्रियान्वयन को सुनिश्चित करें।

सीएम योगी से मुलाकात करने पहुंचे नवनिर्वाचित मेयर कानपुर प्रमिला पांडेय,बरेली से उमेश गौतम,मुरादाबाद विनोद अग्रवाल, सहारनपुर  डॉ. अजय कुमार सिंह, वाराणसी अशोक तिवारी ,फ़िरोज़ाबाद कामिनी राठौर।

About Post Author