KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार यानि आज राजद पर निशाना साधते हुए दावा किया कि एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज से बचाया है| उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य बिहार के युवाओं को राज्य में ही रोजगार देना है।
पीएम मोदी ने राजद पर तंज कसते हुए कहा- आजादी के बाद बिहार के सामने सबसे बड़ी चुनौती युवाओं का पलायन है और बिहार में जंगल राज आने के बाद यह बढ़ गया। जो लोग बिहार में जंगल राज लाए, उन्हें अपने परिवार की परवाह थी| उन्होंने बिहार के लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया था| उन्होंने नौकरियों के बदले इतनी सारी जमीनें जब्त कर लीं| क्या कोई ऐसे लोगों को माफ कर सकता है जिन्होंने राज्य को लूटा है?
उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए सरकार जहां सोलर पैनल लगाने की कोशिश कर रही है, वहीं राजद और भारत गठबंधन बिहार को लालटेन युग में रखना चाहता है| पीएम ने यह भी आरोप लगाया कि लालटेन (लालटेन – राजद का चुनाव चिह्न) के शासन के दौरान केवल एक परिवार को लाभ हुआ और वह अमीर बन गया|
बता दें कि पीएम मोदी पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया शहर में संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने 12,800 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी|