“आप”के जीतने पर नगर निगम के स्कूल कान्वेंट से बेहतर प्रदर्शन करेंगे- संजय सिंह

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ -नगर निकाय चुनाव को लेकर आप उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पिछले 1 वर्ष से लगातार नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका में जाकर आप की नीतियों से जनता को अवगत करा रहे थे जिसका परिणाम यह हुआ कि हमारी पार्टी को आज जनता का पूर्ण समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी सभी नगर निगमों में चुनाव लड़ रही है और प्रथम चरण का नामांकन भी पूरा हो चुका है. सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमारे सभी मेयर प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं. संजय सिंह ने लखनऊ के मेयर प्रत्याशी और वार्ड के सभी पार्षद प्रत्याशियों के साथ बैठक कर चुनाव कैंपेन और क्षेत्र की मुख्य समस्याओं पर चर्चा कर चुनाव जीतने के गुरु मंत्र दिए. इस मौके पर मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी, लखनऊ से खड़ी मेयर प्रत्याशी अंजू भट्ट, निकाय चुनाव सदस्य ब्रज कुमारी सिंह, जिला अध्यक्ष शेखर दीक्षित, निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात, बिजली-पानी फ्री करके मुनाफे का बजट दिया – संजय सिंह

सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी को जब दिल्ली की कमान सौंपी गई तब लोगों ने मजाक बनाया कि इतने से बजट में दिल्ली कैसे चलाओगे तब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात, बिजली-पानी फ्री करके एवं वृद्धों को तीर्थ यात्रा पर निशुल्क भेज कर भी सबसे मुनाफे का बजट साबित करके दिखाया. चुनावी समीकरण में सांसद संजय सिंह ने आप की ओर से जनता को दी जाने वाली सुविधाओं का विवरण देते हुए कहा कि अगर आम आदमी पार्टी जीतती है तो हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ होगा. उन्होंने कहा अंजू भट्ट के मेयर बनते ही जनता से मेरा अनुरोध है कि वह अपना पहले का बचा हुआ हाउस टैक्स का बिल फाड़ के फेंक दें क्योंकि उतना पूर्ण रूप से माफ कर दिया जाएगा. सांसद सिंह ने कहा कि नगर निगम में अगर हमारी सरकार बनती है तो हमारा मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल लखनऊ के 117 वार्डों में स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मोदी और योगी को मौका देने के बाद जनता को आम आदमी पार्टी को भी जरूर अवसर देना चाहिए क्योंकि यह शहर की गंदगी का मुद्दा है इसलिए इसको झाड़ू वालों को सौंप देना चाहिए. सांसद संजय सिंह ने चुनावी वायदों की फेहरिस्त में शिक्षा के मॉडल का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का नक्शा बदला, हम नगर निगमों के स्कूलों को ए ग्रेड का बनाकर दिखा देंगे जिसका वातावरण तो अच्छा होगा ही साथ ही बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए वहां का परीक्षा परिणाम भी लोगों को आश्चर्य में डाल देगा क्योंकि वह कान्वेंट से बेहतर होगा. सांसद संजय सिंह ने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों के लिए बहुत सी समस्याएं हैं, अगर हम निकाय चुनाव में विजई होते हैं तो रेहड़ी पटरी वालों की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे. उनसे जो अवैध वसूली की जा रही है उसको बंद करेंगे, जैसे वर्तमान में उनको मारकर उनकी जगहों से भगाया जाता है तो इन सभी चीजों पर हम रोक लगाकर उनके जीवन में आसानी पैदा करेंगे. उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करेंगे और सभी जानते हैं कि उनको पिछले काफी समय से जीएसटी और अवैध वसूली के आधार पर पीड़ित किया जा रहा है. पार्को के सौंदर्यीकरण को लेकर सांसद संजय सिंह ने जनता से वादा किया और साथ ही आवारा पशुओं की समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध दिखे. उन्होंने कहा कि हम अपने सभी आप पदाधिकारियों के साथ आज ही से चुनावी रणनीति बनाएंगे जिसमें विशेष रूप से हम डोर टू डोर चुनाव प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि लखनऊ के 117 वार्डों में हम डोर टू डोर प्रचार के तहत घर घर जाएंगे लोगों से मिलेंगे उनकी समस्याओं को जानेंगे. उन्होंने कहा कि वोटर्स तक पहुंचने के लिए हम नुक्कड़ सभाएं, जनसभाएं और रोड शो के कार्यक्रम करेंगे जिसके माध्यम से हम प्रति व्यक्ति से जुड़ सकें.

यूपी निकाय चुनाव में “आप” के 25 विधायक करेंगे ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो -संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में हमारी पार्टी हर छोटे बड़े मुद्दों पर ध्यान दे रही है और इसी के चलते दिल्ली से आम आदमी पार्टी के 25 विधायक रोड शो जनसभाएं और रैलियां करेंगे
विधायकों में अजय भट्ट, ऋतुराज झा, सोमनाथ भारती, नरेश यादव, अमानतुल्लाह खान, संजीव झा, पवन शर्मा, महेंद्र गोयल, जितेंद्र तोमर, अखिलेशपति त्रिपाठी, विशेष रवि, रोहित मेहरोलिया, मदनलाल,चौधरी सुरेंद्र कुमार, कुलदीप, भावना गौड़, हाजी यूनुस, अब्दुर्रहमान, राजेंद्र पाल, गौतम, गिरीश सोनी, सोमदत्त, राजेश गुप्ता, वीरेंद्र कादियान एवम राखी बिड़ला शामिल होंगे.

व्यापारियों के हितों का रखेंगे ख्याल – वैभव माहेश्वरी

मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि नगर निगम अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभा रहा. उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग पहले से ही परेशान है और अगर जमीनी मुद्दों पर उनकी परेशानियों को हम देखें तो पाएंगे कि मार्केट में शौचालय की ठीक व्यवस्था नहीं है, बिजली की व्यवस्था नहीं है, टूटे हुए तार लटकते रहते हैं, साफ सफाई की व्यवस्था ना के बराबर है और इन सब चीजों से व्यापारियों के पास आने वाले ग्राहक उनसे टूटने लगते हैं. उन्होंने कहा कि हम इस चीज का पूरा ख्याल रखेंगे कि नगर निगम की इस तरह की लापरवाही को समाप्त कर सकें.

शहर की साफ सफाई के साथ बाजारों में टॉयलेट की व्यवस्था करना हमारी प्राथमिकता – अंजू भट्ट

पत्रकारों को संबोधित करते हुए लखनऊ से मेयर प्रत्याशी अंजू भट्ट ने कहा कि हमारा पूरा फोकस होगा शहर की साफ सफाई पर और विशेषकर जो बाजारों में टॉयलेट की खराब व्यवस्था है कि अगर कोई महिला या गर्भवती महिला उसमें जाना चाहे तो वह जा नहीं सकती. उन्होंने कहा कि पिंक टॉयलेट तो बना दिए गए हैं लेकिन कितने संचालित हैं और किस स्थिति में हैं कि अगर आप देख ले तो शायद दोबारा जाना ना पसंद करें इसलिए इन सब अव्यवस्थाओं पर हम ध्यान देंगे. उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या गंभीर समस्या है और हाल फिलहाल उन्होंने एक डॉक्टर का उदाहरण देते हुए कहा कि कुत्तों ने उनको तब तक नोचा जब तक उनकी मृत्यु नहीं हो गई तो ऐसी बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. अंजू भट्ट ने कहा कि नगर निगम भ्रष्टाचार में लिप्त है जिसे हमें भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है. इस अवसर पर सैकड़ों आप कार्यकर्ता मौजूद रहे.

About Post Author