मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास की सुप्रीम कोर्ट में अर्जी, पिता के जनाजे में शामिल होने की मांगी इजाजत

KNEWS DESK- बीती रात हार्ट अटैक के चलते माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी| अब मुख्तार के शव को पोस्टमार्टम के बाद गाजीपुर के लिए रवाना कर दिया गया है| वहीं माफिया का बेटा अब्बास अंसारी ने अपने पिता के जनाजे में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है|

आपको बता दें कि जेल में बंद अब्बास अंसारी अपने पिता मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होना चाहता है, जिसके लिए वो अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा है| जानकारी के अनुसार, अब्बास अंसारी ने अपने वकील के जरिये सुप्रीम कोर्ट के वेकेशन ऑफिसर से कॉन्टेक्ट किया है और SC से मांग की है कि कोर्ट जल्द से जल्द उसकी याचिका पर सुनवाई करे|

कल होगा अंतिम संस्कार 

बता दें कि बांदा मेडिकल कॉलेज ने मुख्तार अंसारी के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया है| शव लेकर परिजन गाजीपुर के लिए रवाना हो चुके हैं| मुख्तार के शव के साथ 26 गाड़ियों का काफिला शामिल है| देर रात तक शव गाजीपुर पहुंच जाएगा| जानकारी के अनुसार, मुख्तार अंसारी के शव का कल अंतिम संस्कार होगा|

यह भी पढ़ें…उत्तर प्रदेश: मुख्तार अंसारी के वकील ने कोर्ट में दिया प्रार्थना पत्र, माफिया की मौत को लेकर की मुकदमा दर्ज करने की मांग

About Post Author