KNEWS DESK- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने 39 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। बीजेपी से बगावत करने वाले प्रीतम लोधी को पीछोर से टिकट मिला है। वहीं, छत्तीसगढ़ के लिए 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।
बीजेपी ने अभी जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें से अधिकांश सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी जीत के लिए संघर्ष कर रही है। पार्टी की कोशिश है कि उम्मीदवारों के नामों का ऐलान पहले करने से उन्हें तैयारी का मौका मिलेगा। 16 अगस्त को दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इसमें एमपी के भी बड़े नेता वहां गए थे। उसके बाद उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए हैं।
इन जगहों पर नाम हुए फाइनल
सबलगढ़- सरला विजेंद्र रावत, सुमावली-अदली सिंह कंसाना, गोहद-लाल सिंह आर्य, पीछोर-प्रीतम लोधी, चाचौड़ा-प्रियंका मीणा, चंदेरी-जग्नाथ सिंह रघुवंशी, बंडा-वीरेंद्र सिंह लम्बरदार, महाराजपुर-कामाख्या प्रताप सिंह, छतरपुर-ललिता यादव, पथरिया-लखन पटेल