Mizoram Election Results 2023: मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी, जानें 9.30 तक के रुझान…

KNEWS DESK- आज मिजोरम विधानसभा चुनाव की सभी 40 सीटों के नतीजे आएंगे, जिसकी मतगणना भी सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है| इस बार चुनाव में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट, जोरम पीपुल्स मूवमेंट और कांग्रेस के बीच मुकाबला होने की उम्मीद है| मिजोरम में मतगणना रविवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ होनी थी| हालांकि, राजनीतिक दलों, गैर सरकारी संगठनों, चर्च और छात्र संगठनों की अपील के बाद निर्वाचन आयोग ने इसकी डेट बदल दी| मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान सात नवंबर को हुआ था और राज्य के 8.57 लाख मतदाताओं में से 80 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था|

मिजोरम में 9.30 बजे तक के रुझान

मिजोरम विधानसभा चुनाव में अब तक सामने आए रुझानों में जेडपीएम सबसे आगे है, वह 18 सीटों पर आगे चल रही है| बहुमत की 21 सीटों से वह ज्यादा दूर नहीं है| दूसरे नंबर पर एमएनएफ 13 सीटों पर लीड कर रही है| वहीं कांग्रेस आठ सीटों पर आगे चल रही है|

मिजोरम के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच लियानजेला ने बताया-  सभी 13 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई| इन 13 केंद्र पर 40 विधानसभा सीट में से प्रत्येक के लिए एक मतगणना हॉल बनाया गया है| लियानजेला ने बताया कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई है और सुबह 8.30 बजे से  ईवीएम में पड़े वोट की गिनती हो रही है|
एच लियानजेला ने कहा कि 12 विधानसभा क्षेत्रों वाले आइजोल जिले में तीन मतगणना केंद्र और 10 अन्य जिलों में एक-एक केंद्र स्थापित किया गया है| कुछ सीट पर जहां मतदाताओं की संख्या कम है, वहां केवल दो दौर की गिनती होगी लेकिन अधिकतर निर्वाचन क्षेत्रों में पांच दौर की गिनती होगी| मतगणना प्रक्रिया में 4,000 से अधिक कर्मी शामिल हैं|

About Post Author