KNEWS DESK… राजस्थान में 25 जून को मानसून के प्रवेश के बाद से लगातार बारिश हो रही है। बीते सोमवार प्रदेश के कई जिलों में 2-4 इंच तक बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के द्वारा 30 जून तक पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर सभी जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में भारी बारिश की वजह से 3 लोगों की मौत भी हो गई है। जिसके चलते मौसम विभाग की तरफ से 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
दरअसल आपको बता दें कि राजस्थान में पिछले 24 घंटे में अधिकतर जिलों में बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश पाली जिले के सोजत कस्बे में 98 मिमी. दर्ज की गई है। इसके अलावा मालपुरा में 86 मिमी. और नागौर के मकारना में 75मिमी. व झुंझंनु के चिड़ावा में 81 मिमी. बारिश रिकार्ड दर्ज की गई है।