Maratha Reservation: अभी खत्म नहीं हुआ मराठा आरक्षण आंदोलन, 10 फरवरी से भूख हड़ताल करेंगे मनोज जरांगे पाटिल

KNEWS DESK- मराठा आरक्षण आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है। आपको बता दें कि शिवबा संगठन के नेता मनोज जरांगे पाटिल की तरफ से बड़ा ऐलान करते हुए ये कहा गया है कि वो 10 फरवरी से भूख हड़ताल पर जाएंगे।

मराठा नेता ने कहा, “सरकार के साथ-साथ विपक्षी समूहों के मुट्ठी भर 10-20 असंतुष्ट लोगों ने मेरे खिलाफ बोलने और सोशल मीडिया पर मुझ पर हमला करने का ठेका ले लिया है. वे मुझसे ईर्ष्या करते हैं और मुझसे नाराज हैं, यह लड़ाई मराठों के लिए है, लेकिन अगर वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए, तो मैं उनकी पार्टियों और नेताओं के साथ उनके नाम भी उजागर कर दूंगा.” उन्होंने कहा कि ये लोग ऐसे मुद्दे उठाते रहते हैं कि मराठों को क्या मिला? या इस लंबे आंदोलन से मराठों ने क्या खोया है?

जरांगे पाटिल ने कहा, ”वे मुझे किनारे करने की बेताब कोशिशें कर रहे हैं लेकिन मैं तब तक अलग नहीं होऊंगा जब तक मेरे मराठा भाई मुझे नहीं बताते कि ये श्रेय लेना चाहते हैं और इस तरह की रणनीति का सहारा ले रहे हैं.” उन्होंने उन लोगों की भी आलोचना की जो मराठों के हित को नष्ट करने पर तुले हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि मुट्ठी भर लोग इस तथ्य को पचाने में असमर्थ हैं कि एक गरीब परिवार का व्यक्ति समुदाय के आरक्षण के लिए लड़ रहा है. उन्हें चिंता है कि अगर मैं नहीं टूटा और आंदोलन को नियंत्रित नहीं किया गया, तो वे मराठों के बीच अपनी प्रतिष्ठा खो देंगे।

10 फरवरी से भूख हड़ताल करेंगे मनोज जरांगे पाटिल

शिवबा संगठन के नेता ने आगे कहा, “मैं जहां भी जाता हूं, लोग हमेशा मराठा आरक्षण की बात करते हैं। समुदाय के हित के लिए मैं 10 फरवरी से अपनी भूख हड़ताल पर आगे बढ़ूंगा.” इसके साथ ही विरोधी ओबीसी समूहों ने भी अपना आंदोलन तेज करने की धमकी दी है, खासकर तब जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से अलग हुए मंत्री छगन भुजबल ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने 16 नवंबर को ही अपना पद छोड़ दिया था। उनका त्याग पत्र अभी भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास है। अपनी ओर से, शिंदे ने बार-बार आश्वासन दिया है कि मराठा कोटा अन्य समुदायों की हिस्सेदारी को प्रभावित किए बिना दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-   ‘आतंकवाद और नक्सलवाद अब छोटे क्षेत्रों तक’, PM मोदी ने विपक्ष को घेरा

About Post Author