हरियाणा के मुख्यमंत्री बने रहेंगे मनोहर लाल खट्टर, फिर लेंगे शपथ

KNEWS DESK-  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके कैबिनेट मंत्रियों ने मंगलवार यानी आज हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को अपना इस्तीफा सौंप दिया। सूत्रों ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) गठबंधन में दरार उभरने की अटकलों के बीच ये घटनाक्रम सामने आया है।

आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर बने रहेंगे साथ ही फिर शपथ लेंगे।

सूत्रों ने बताया कि बीजेपी ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। इस वक्त 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 41 विधायक जबकि जेजेपी के पास 10 हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन को सात में से छह निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के 30 विधायक हैं और इंडियन नेशनल लोकदल और हरियाणा लोकहित पार्टी की पास एक- एक सीट है।

ये भी पढ़ें-   पीएम मोदी ने साबरमती में 1,200 करोड़ रुपये की लागत वाला गांधी आश्रम मेमोरियल मास्टरप्लान किया लॉन्च

About Post Author