KNEWS DESK… संसद के मानसून सत्र का आज 6वां दिन है. लोकसभा मानसून सत्र आज भी मणिपुर मामले को लेकर हंगामे की भेंट चढ़ गया है. लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
दरअसल आपको बता दें कि विपक्षी पार्टियां लगातार मणिपुर मामले को लेकर संसद में हंगामा कर रही हैं और कह रही हैं कि पीएम मोदी संसद के अंदर मणिपुर मामले पर बयान दें. जबकि भाजपा नेता राजनाथ सिंह और अमित शाह के अलावा भी कई वरिष्ठ नेता कह चुके हैं कि वो मणिपुर मामले पर संसद में चर्चा करने के लिए तैयार हैं. फिलहाल विपक्ष के द्वारा आज भी संसद में जमकर हंगामा किया गया जिसके चलते दोपहर 2 बजे तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दी गई है.
यह भी पढ़ें… पूर्व राष्ट्रपति कलाम की जयंती पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- समाज के हर वर्ग के साथ बैठाया था तालमेल
जानकारी के लिए बता दें कि मणिपुर मामले पर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है साथ ही संसद में नारेबाजी भी कर रहा है. जिसके चलते विपक्ष ओर सरकार के बीच गतिरोध बना हुआ है. आज यानी 27 जुलाई को को सदन में INDIA गुट के सभी सांसद मणिपुर को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने पहुंचे.
यह भी पढ़ें… राजस्थान : पीएम मोदी के दौरे से पहले गहलोत ने कहा- “मैं स्वागत नहीं कर पाऊंगा”