ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर दिया विवादित बयान, कहा – ‘महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ बन गया है’

KNEWS DESK, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंभीर और विवादित टिप्पणी की है। ममता ने कहा कि महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदल चुका है, क्योंकि इस आयोजन के दौरान कई लोग मारे गए हैं और सरकार की व्यवस्था पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है।

महाकुंभ की अव्यवस्था पर ममता का आरोप

ममता बनर्जी ने महाकुंभ की अव्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ बन चुका है। क्या व्यवस्था की गई थी कि इतने लोग मर गए? कितने शव बहा दिए गए? आग बार-बार लगी और क्या अमीरों के लिए एक लाख का कैम्प बनाया गया और गरीबों के लिए क्या किया गया? VIP को अलग किया गया, लेकिन गरीबों को अनदेखा किया गया। इतना हाइप बनाया गया, लेकिन व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं था। यह सब पैसा कमाने के लिए किया जा रहा है।”

रेलवे की व्यवस्था को लेकर ममता ने उठाए सवाल

ममता बनर्जी ने रेलवे की व्यवस्था पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “सरकार ट्रेनों में टिकट देना बंद नहीं कर रही है। पहले यह देखिए कि ट्रेनों की कितनी क्षमता है। बंगाल के लोगों की जिनकी मृत्यु हुई, उन्हें डेथ सर्टिफिकेट तक नहीं दिया गया। हम यहां पोस्टमार्टम करके उन्हें डेथ सर्टिफिकेट दे रहे हैं।”

धर्म के नाम पर देश को बांटने का आरोप

इसके साथ ही ममता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम कर रहे हैं।

About Post Author