लोकसभा चुनाव 2024: 3 बजे तक अंडमान में 45.48% तो लक्ष्यद्वीप में 43.98% हुआ मतदान, जानें पुडुचेरी और मेघालय का अपडेट

KNEWS DESK-  लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण 19 अप्रैल यानी आज से शुरू हो चुका है| सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा| आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 1,625 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1,491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार हैं। वहीं 3 बजे तक के मतदान के आंकड़ें भी सामने आ गये हैं|

3 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 3 बजे तक सामने आए मतदान आंकड़ों के मुताबिक,  45.48% मतदान हुआ है|

वहीं पुडुचेरी में 3 बजे तक सामने आए मतदान आंकड़ों के मुताबिक, 58.86% मतदान हुआ है|

लक्ष्यद्वीप में 3 बजे तक सामने आए मतदान आंकड़ों के मुताबिक, 43.98% मतदान हुआ है|

मेघालय में 3 बजे तक सामने आए मतदान आंकड़ों के मुताबिक, 61.95% प्रतिशत वोटिंग हुई है|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.