KNEWS DESK – लोकसभा चुनाव के पहले चरण की शुरुवात 19 अप्रैल से होने जा रही हैं | देशभर में 102 सीटों पर मतदान होने हैं | पहले चरण में 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे| इस बार देश में सात चरणों में चुनाव होंगे, मतदान की प्रक्रिया 19 अप्रैल से एक जून तक चलेगी और चार जून को मतगणना की जाएगी|
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च थी
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में 20 राज्यों नाम वापस लेने की अंतिम तिथि चुनाव आयोग द्वारा 30 मार्च है लेकिन बिहार में 2 अप्रैल तक नाम वापस लिया जा सकता है | इन राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों की नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च थी जबकि बिहार में 28 मार्च थी |
किन राज्यों में होगा पहले चरण का मतदान
पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश कि 2 , बिहार की 4, असम की 5, छत्तीसगढ़ की 1, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 5, मणिपुर की 2 , मेघालय की 2 , मिजोरम की 1 , नागालैंड की 1 ,राजस्थान की 12 ,सिक्किम कि 1, तमिलनाडु की 39 , त्रिपुरा की 1, उत्तर प्रदेश की 8, उत्तराखंड की 5, पश्चिम बंगाल की 3, अंडमान निकोबार की 1 , जम्मू कश्मीर की 1 और लक्षद्वीप की 1 और पुडुचेरी की 1 लोकसभा सीटें शामिल हैं |
लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में कब-कब होगी वोटिंग
आपको बता दें कि लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव कि वोटिंग होनी हैं | जिसमें पहले चरण की शुरुवात 19 अप्रैल से दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को, 20 मई को पांचवें चरण, 25 मई को छठे चरण का मतदान होगा, जबकि सातवें और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा और 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे|