KNEWS DESK – लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान आज सुबह से जारी है| आज 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही है। जो कि शाम 6 बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच चलेगा | मतदान देने के लिए कई नेता, अभिनेता भी मतदान केंद्र पहुंच रहें हैं |
14 सीटों पर कुल 247 उम्मीदवार
बता दें कि कर्नाटक की 14 सीटों पर कुल 247 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे, तेजस्वी सूर्या, पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश जैसे नाम शामिल हैं।वहीं आपको बता दें कि कर्नाटक 14 सीटें जिनमें उडुपी चिकमंगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरू मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चिकबल्लापुर, कोलार में सुबह से मतदान चल रहा है |
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने दिया मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह से जारी है| वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने मैसूर में अपना वोट दिया | कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक में “कोई मोदी लहर नहीं” है, लेकिन कांग्रेस सरकार की गारंटी योजनाओं के पक्ष में एक लहर है। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से लगभग 20 सीटें जीतेगी।
उन्होंने कहा कि “हम वोटों का हिसाब तो नहीं लगा सकते लेकिन हम बहुमत से जरूर जीतेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण उनकी हताशा को दर्शाते हैं, क्योंकि लोकसभा चुनाव के पहले फेज में प्रतिक्रिया एनडीए के लिए अनुकूल नहीं थी। उन्होंने जो भाषण दिए वे देश के प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं थे। वे संविधान विरोधी हैं। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री निराश हैं, उन्हें डर है कि वे हार रहे हैं। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के भाषणों पर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।”
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपना वोट डाला@siddaramaiah #LokSabhaElections2024 #VotingDay pic.twitter.com/dWyRGFiKep
— Knews (@Knewsindia) April 26, 2024
उप-मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने दिया मतदान
कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने बेंगलुरु में मतदान केंद्र पहुंच कर अपना वोट दिया| वहीं मीडिया से बात करते हुए कहा उन्होंने कहा कि “कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक राज्य से किए गए वादों को लागू किया है। इसके अलावा कांग्रेस ने पांच न्याय गारंटी भी प्रदान की है। कांग्रेस पार्टी अपनी बात रखने में विश्वास रखती है।”
उप-मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने कहा कि “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने घोषणा की है कि हम अपनी गारंटी पूरी करेंगे और इन गारंटी को आम आदमी के फायदे में बदला जाएगा। इस देश के लोगों का जीवन वैसे ही बदल जाएगा जैसे कर्नाटक के लोगों का जीवन बदल गया है। यहां लोग बहुत खुश हैं, आप महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत देख सकते हैं। हम महिला समुदाय को समर्थन देने का प्रयास कर रहे हैं और समाज के हर वर्ग की सुरक्षा की जा रही है, इसलिए कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी।”