KNEWS DESK – लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरण पूरे हो चुके हैं | वही पांचवे चरण के चुनाव के लिए सभी राजनैतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है| इसी के मद्देनजर आज पीएम मोदी मुंबई आ रहें हैं जहां वे घाटकोपर में रोड शो करेंगे। यह रोड शो 2.5 किमी लंबा रात 8 बजे से एलबीएस मार्ग पर श्रेयस सिनेमा से गांधी मार्केट तक होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया है |
मुंबई के घाटकोपर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य रोड शो
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानि बुधवार 15 मई को मुंबई आ रहे हैं, जहां घाटकोपर में भव्य रोड शो करेंगे| रोड शो के लिए आने से पहले प्रधानमंत्री पीएम मोदी डिंडोरी, कल्याण और मुंबई नॉर्थ ईस्ट में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कल्याण में करीब 5.15 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे, कल्याण की जनसभा के बाद पीएम मोदी मुंबई उत्तर- पूर्व लोकसभा सीट से उम्मीदवार मिहिर कोटेचा के प्रचार के लिए रोड शो करेंगे। रोड शो का समय शाम लगभग 6.45 बजे तय किया गया है। मतदान के अंतिम चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेता जोर- शोर से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं|
पांचवें चरण में 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 695 उम्मीदवार मैदान में
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 695 उम्मीदवार मैदान में हैं और 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे | जिसमें बिहार की 5, झारखंड की 3, महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, ओडिशा की 5, पश्चिम बंगाल की 7, जम्मू-कश्मीर की 1 और लद्दाख की 1 सीट पर पांचवें चरण में वोटिंग की जाएंगी| पांचवें और छठे चरण का मतदान 20 और 25 मई को होना है| अंतिम एवं सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है जिसके परिणाम 4 जून को घोषित किये जायेंगे|