लोकसभा चुनाव 2024: सूरत लोकसभा सीट से भाजपा की हुई पहली निर्विरोध जीत, कांग्रेस ने बताया- ‘मैच फिक्सिंग’

KNEWS DESK – कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुम्भानी का नामांकन फॉर्म रद्द होने पर बचे हुए सभी प्रत्याशियों ने भी अपना नाम वापस ले लिया और लोकसभा चुनाव में इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली जीत हासिल की है| जिससे चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल की निर्विरोध जीत हुई है |

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी की पहली जीत, सूरत से  निर्विरोध सांसद बने मुकेश दलाल - Inkhabarकांग्रेस कैंडिडेट का नामांकन रद्द

आपको बता दें कि गुजरात से भारतीय जनता पार्टी के लिए एक अच्छी खबर आई है| सूरत से लोकसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट का नामांकन रद्द होने के बाद बाकि के उम्मीदवारों ने बाकी बचे सभी 8 प्रत्याशियों ने भी अपने नाम वापस ले लिए जिसके बाद भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध जीत हासिल हुई है |जिस पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए इसे मैच फिक्सिंग कहा है |

सरकार की धमकी के सामने सभी डरे हुए

बता दें कि कांग्रेस की सूरत लोकसभा सीट से कैंडिडेट निलेश कुम्भानी चुनाव अधिकारी के सामने अपने तीन प्रस्तावक में से एक भी सामने नहीं रख पाए, जिसके बाद उनका नामांकन फॉर्म चुनाव अधिकारी के द्वारा रद्द कर दिया गया | वहीं कांग्रेस ने नामांकन के ख़ारिज होने का ठीकरा भी सरकार पर फोड़ दिया | कांग्रेस के नेता और एडवोकेट बाबू मांगुकीया कहा है कि सरकार की धमकी के सामने सभी डरे हुए हैं | हमारे सभी तीन प्रस्तावकों का अपहरण किया गया है इसकी जांच की जाने चाहिए | उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर टैली किये बगैर ही फॉर्म को रद्द कर दिया गया है| बिना जांच किये ही इसे रद्द करना गलत है, इसकी जांच की जानी चाहिए |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.