लोकसभा चुनाव 2024: बिहार में 3 बजे तक 39.73% हुआ मतदान, जानें चारों लोकसभा सीटों में कितने प्रतिशत हुई वोटिंग…

KNEWS DESK – लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में बिहार की 4 सीटों औरंगाबाद, गया, नवादा ,जमुई में हो रही वोटिंग| 6,097 पोलिंग बूथ पर वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर 3 बजे तक 4 सीटों पर 39.73% मतदान हुआ| मतदान शाम 6 बजे तक और संवेदनशील बूथों पर 4 बजे तक मतदान होंगे| 4 सीटों पर 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं| मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन और एनडीए के प्रत्याशियों के बीच होगा|

बिहार के चार जिलों में 3 बजे तक हुआ मतदान

औरंगाबाद – 42.20%

नवादा – 37.77 %

जमुई – 44.46 %

गया – 39.35 %

यह भी पढ़ें – तमिलनाडु लोकसभा चुनाव 2024 : उराली पट्टी गांव के मतदाताओं ने किया चुनाव का बहिष्कार, काले झंडे दिखा कर जताया विरोध

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.