KNEWS DESK- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार यानि आज दिल्ली विधानसभा सदस्यों से पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को खड़े होकर सलाम करने को कहा|
बता दें कि मनीष सिसोदिया को आज जेल में एक साल पूरा हो गया| सीबीआई ने पिछले साल 26 फरवरी को अब समाप्त हो चुकी दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के लिए सिसोदिया को गिरफ्तार किया था|
विधानसभा में केजरीवाल ने कहा, पिछले 75 साल में किसी भी सरकार ने ऐसा नहीं किया, जो मनीष सिसोदिया कर पाए| इतिहास गवाह है कि अगर लोग सिस्टम को चुनौती देते हैं, तो उनके खिलाफ अन्याय होता है| मैं विधानसभा के सदस्यों से कहता हूं कि वे खड़े होकर मनीष सिसोदिया को सलाम करें| उन्होंने कहा, हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए थी, हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए थी, वह काम अब हो रहा है| आज आप का दिल्ली मॉडल इस देश को रास्ता दिखा रहा है|