‘केजरीवाल मुख्यमंत्री हैं, कोई आतंकवादी या अपराधी नहीं जो जेल की सजा…’, दिल्ली सीएम के बचाव में बोले संजय सिंह

KNEWS DESK- आप सांसद संजय सिंह ने आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल के बचाव में कहा कि अरविंद केजरीवाल कोई आतंकवादी या अपराधी नहीं हैं जो जेल की सजा काट रहे हों| उनकी गिरफ्तारी साबित करती है कि इससे बड़ी इमरजेंसी नहीं हो सकती|

दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा, इससे बड़ी इमरजेंसी नहीं हो सकती। अरविंद केजरीवाल एक मुख्यमंत्री हैं, कोई आतंकवादी या अपराधी नहीं| आपकी एकमात्र मंशा उन्हें जेल में रखना है| सीबीआई ने चार चार्जशीट दाखिल की हैं लेकिन उनमें से किसी में भी अरविंद केजरीवाल का जिक्र नहीं है|

Arvind Kejriwal health deteriorated in the delhi court room sugar level down | Jansatta

आप सांसद ने कहा- मजे की बात यह है कि जिस (राघव) मगुंटा रेड्डी के बयानों पर सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है, यह कहकर कि उन्होंने 24 जनवरी को सीबीआई को बयान दिए, उन्होंने मनीष सिसोदिया के मामले में जुलाई 2023 में बयान दिए हैं| इससे पहले अपने बयानों में (राघव) मगुंटा रेड्डी ने कहा है कि उनका अरविंद केजरीवाल और शराब नीति से कोई लेना-देना नहीं है|

उन्होंने आगे कहा-  जनवरी 2024 में सीबीआई ने फिर से उनका बयान दर्ज किया| तब से इतने महीने बीत चुके हैं| उन्हें गिरफ्तार करने या आरोपी के तौर पर पेश करने का सवाल ही नहीं उठता लेकिन सवाल तब उठा, जब ट्रायल कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी और जब उनकी जमानत पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना था|

About Post Author