कर्नाटक सरकार ने पेश किया वार्षिक बजट,सिद्धारमैया 5 गारंटियों को पूरा करने के लिए 52000 करोड़ करेंगे खर्च

KNEWS DESK… कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने राज्य का वार्षिक बजट पेश कर दिया है। आज यानी 7 जुलाई सुबह कर्नाटक का 2023-24 बजट पेश किया गया। इस बजट में 3.27 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। बजट का लगभग छठा हिस्सा यानी 52 हजार करोड़ सिर्फ कांग्रेस के वादे यानी 5 गारंटी को पूरा करने में खर्च किया जाएगा।

दरअसल आपको बता दें कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने विधानसभा में बजट के दौरान कहा कि 5 बड़ी चुनावी गारंटी को पूरा करने के लिए सालाना करीब 52,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे 1.3 करोड़ परिवारों को फायदा पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन गारंटियों के माध्यम से प्रत्येक परिवार को हर महीने 4,000-5,000 रुपये की वित्तीय मदद मिलेगी। बता दें कि इस बजट के साथ सीएम सिद्धारमैया ने रिकॉर्ड 14वीं बार बजट पेश किया है।

कांग्रेस के ये हैं वादे

  • पहली गारंटी- 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी।
  • दूसरी गारंटी- ग्रेजुएट बेरोजगारों को 3000 रुपये मासिक भत्ता और डिप्लोमा धारक छात्रों को 1500 रुपये मासिक भत्ता
  •  प्रत्येक परिवार की एक महिला को 2,000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा.
  • हर गरीब को 10 किलो मुफ्त अनाज.
  •  हर महिला को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी.

About Post Author