KNEWS DESK- मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी में जाने की ख़बरों को लेकर आज इस पर अपना रिएक्शन दिया है| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शनिवार को बीजेपी में शामिल होने की खबरों से इनकार नहीं किया। उन्होंने राजनैतिक हलकों में चल रही अफवाहों का न तो खंडन किया और न ही कोई स्पष्ट जवाब दिया।
कमलनाथ ने कहा, अगर कोई ऐसी बात होगी तो मैं सबसे पहले आप लोगों को खबर करूंगा| इस पर कांग्रेस नेता से पूछा गया कि आप इनकार नहीं कर रहे हैं| इसके जवाब में कमलनाथ बोले- इनकार की बात नहीं है| ये आप लोग कह रहे हैं, आप लोग उत्तेजित हो रहे हैं| मैं तो उत्तेजित नहीं हूं, इस तरफ से या उस तरफ| अगर कोई ऐसी बात होगी तो मैं सबसे पहले आप लोगों को खबर करूंगा|
♦BJP में शामिल होने की खबरों से कांग्रेस नेता कमलनाथ ने नहीं किया इनकार#KamalNath #BJP pic.twitter.com/S2CEMy1cFu
— Knews (@Knewsindia) February 17, 2024
बता दें कि राजनैतिक गलियारों में अटकलें हैं कि कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं| नकुल की तरफ से अपने सोशल मीडिया बायो से “कांग्रेस” शब्द हटाने के बाद से ये ख़बरें तेज हो गई हैं|
पिछले साल हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस ने कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया था। राज्य की 230 सीटों में बीजेपी ने 163 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी थी। वहीं कांग्रेस सिर्फ 66 सीटें जीतने में कामयाब रही।