ईरान का पलटवार, इजरायल के परमाणु ठिकानों पर किया बड़ा हमला, 100 से अधिक ड्रोन दागे

डिजिटल डेस्क- इजरायल द्वारा पूर्व में किए गए ईरान पर हमले के बाद ईरान ने इजरायल  पर तगड़ा पलटवार किया है। जानकारी के मुताबिक ईरान की तरफ से इजरायल के परमाणु ठिकानों पर बड़ा हमला किया गया है। इस हमले में इजरायल को बड़ा नुकसान बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ईरान की तरफ से इजरायल  के परमाणु ठिकानों पर 100 से अधिक ड्रोन दागे गए हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईरान द्वारा किन ठिकानों पर हमले किये गए हैं। ईरान द्वारा इजरायल  पर किए गए हमले के बाद अमेरिका की तरफ से बयान जारी करके यह बताया गया है कि इन हमलों के पीछे अमेरिका का कोई हाथ नहीं है।

इजरायल फोर्स ने की पुष्टि

ईरान पर ड्रोन अटैक की इजरायल डिफेंस फोर्स ने पुष्टि की है। एजेंसी के अनुसार ईरान ने परमाणु स्थल पर हमले के जवाब में इजरायल पर 100 से अधिक ड्रोन दागे हैं। आईडीएफ ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे इजरायल कब पहुंचेंगे, लेकिन IDF ने कहा है कि ऐसे ड्रोनों को इजरायल पहुंचने में कई घंटे लगेंगे। IDF प्रवक्ता एफी डेफ्रिन ने शुक्रवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि ईरान ने हाल के घंटों में इजरायल की ओर 100 से ज्यादा ड्रोन लॉन्च किए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 200 से ज्यादा IDF विमानों ने 330 से ज्यादा गोला-बारूद के साथ ईरान में 100 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया है।

ड्रोन हमलों के बीच आया भारत का बयान

इजरायल-ईरान जंग पर भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान आ गया है। भारत ने कहा कि हम हाल ही में ईरान और इजराइल के बीच उत्पन्न घटनाक्रम को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हैं। हम स्थिति के विकास पर निकटता से नजर रख रहे हैं, जिसमें परमाणु स्थलों पर हुए हमलों से जुड़ी रिपोर्टें भी शामिल हैं।  भारत दोनों पक्षों से आग्रह करता है कि वे ऐसे किसी भी कदम से बचें जिससे तनाव और बढ़े। मौजूदा संवाद और कूटनीतिक माध्यमों का उपयोग करके स्थिति को शांत करने और मूल कारणों के समाधान की दिशा में प्रयास किया जाना चाहिए। भारत दोनों देशों के साथ घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध रखता है और हरसंभव सहयोग देने को तैयार है।